लखनऊ ।। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए योगी पर सबसे बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है ये सबसे बड़े जातिवादी हैं। इन्हें विकास के कार्यों में भी जातिवाद दिखाई देता है।

एलिवेटेड रोड को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसमें यादव लेन कहाँ है। उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उद्घाटन से पहले कम से कम ये तो कह देते क़ि ये काम समाजवादी सरकार का है।
पढ़िए- अखिलेश यादव की कल होगी प्रेस-कॉन्फ्रेंस, गाज़ीपुर समेत इन अहम मुद्दों पर…
इस सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है।ये सरकार सिर्फ दूसरों के कामों को अपना बताकर और उनका नाम बदल कर सिर्फ उद्घाटन कर रहे हैं।
_268561407_100x75.png)
_688339921_100x75.png)
_196755484_100x75.png)
_359310910_100x75.png)
_1916325804_100x75.png)