अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार करेंगे अमेठी का दौरा, बनाई ये रणनीति

img

अमेठी ।। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के 2 दिन के दौरे पर जाऐंगे। इस दौरान कांग्रेस के करीब एक दर्जन वरिष्ठ नेता भी उनके साथ 15 व 16 January को अमेठी में प्रवास पर रहेंगे।

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र के आगमन को लेकर कांग्रेसी बेहद ही उत्साहित हैं। इन सभी ने राहुल गांधी के जोरदार स्वागत की तैयारी कर ली है। उनके 2 दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी। प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक को देखते हुए तैयारियों में लगे हुए हैं।

पढ़िए- राहुल गांधी की मीटिंग में महिला नेता ने कास्टेबल पर बरसाए थप्पड़, देखिए वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस अमेठी दौरे से BJP के खिलाफ इस साल की सबसे बड़ी चाल चली है। राहुल के अमेठी दौरे की चर्चा जैसे हो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विपक्षियों ने उनपर निशाना साधने की भी तैयारी कर ली है। राहुल गांधी वर्ष के पहले हिन्दू त्यौहार मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज करेंगे।

राहुल गांधी के दो दिवसीय दौर में उनकी संसदीय निधि से कराये जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण कराने के साथ कई और विकास कार्यों की शुरूआत कराने की योजना पर पार्टी काम कर रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

75 Óñ©Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓñ¥ Óñ»Óñ╣ ÓñÂÓñûÓÑìÓñ©, Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ ÓñùÓñ¥ÓñéÓñºÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñÜÓñÂÓÑìÓñ«ÓÑç ÓñòÓÑÇ ÓñòÓñ░ÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑê Óñ¬ÓÑéÓñ£Óñ¥

 

Related News