राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले अगर सरकार बनी तो हटाऐंगे GST…

img

नई दिल्ली ।। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कारोबारियों से बात करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को चुनौती देकर निशाना साधा।

राहुल ने कहा कि NDA सरकार देश में नौकरी के संशाधन पैदा करने में पूरी तरफ से विफल रही है। हालांकि, राहुल ने माना कि UPA सरकार के कार्यकाल में भी नई नौकरी पैदा करने की रफ्तार बेहद सुस्त थी लेकिन उनके अनुसार केद्र की मोदी सरकार ने इस क्षेत्र में विफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

पढ़िए- खुले में शौच करने पर बच्चों से उठवाया था मल, तो अब BJP के इस स्वास्थ्य मंत्री से भी…

उन्होंने आगे कहा कि जहां पड़ोसी देश चीन एक दिन में पचास हजार नौकरियां पैदा कर रही है, तो वहीं मोदी सरकार एक दिन में महज 400 नौकरियां ही दे पाने में समर्थ है। मोदी सरकार ने ऐसे समय में कार्यभार संभाला जब आर्थिक ग्रोथ के हिसाब से भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत थी लिहाजा ऐसे वक्त में भी नई नौकरी पैदा न कर पाना सरकार की विफलता को और गंभीर कर देती है।

पढ़िए- फसल को बुरी नजर से बचाने के लिये किसान ने खेत में लगाया सनी लियोनी का पोस्टर

तो राहुल ने दावा किया है कि GST लागू होने से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात की थी। इस बातचीत में मनमोहन सिंह ने जेटली से GST लागू करने से पहले एक पायलट प्रोजेक्ट चलाने की बात कही थी जिससे नए टैक्स नियमों को परखा जा सके।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि पूरे देश में सिर्फ 18 फीसदी के टैक्स के साथ एक टियर GST लागू किया जाए और आम आदमी के जरूरत की अधिकतर उत्पादों पर शून्य GST लगाया जाए।

तो वहीं राहुल ने कारोबारियों से वादा किया है कि यदि 2019 में केन्द्र की सत्ता में कांग्रेस वापसी करती है तो वह GST को दुरुस्त करने के लिए कड़े फैसले ले सकती है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓññÓÑçÓñ£Óñ©ÓÑìÓñÁÓÑÇ Óñ£Óñ▓ÓÑìÓñª Óñ¼Óñ¿ Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ¼Óñ┐Óñ╣Óñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ»Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ, ÓñçÓññÓñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ©ÓÑìÓñ▓Óñ┐Óñ« MLA ÓñòÓñ¥ Óñ½ÓÑêÓñ©Óñ▓Óñ¥…

Related News