सोनिया ने पहली बार दिया ऐसा धमाकेदार भाषण कि राहुल मिले गले, कार्यकर्ताओं की आंखें नम

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। राहुल गांधी की अध्यक्षता में पहली बार हुए कांग्रेस महाअधिवेशन में UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने दमदार भाषण से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया।

इस दौरान भाषण खत्म होने के तुरंत बाद बेटे राहुल ने मां को गले लगा लिया। जिसके बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम में मौजदू हजारों कार्यकर्ताओं ने दोनों के गले लगने के दौरान तालियां बजाईं। तो वहीं पीछे खड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

पढ़िए- विवादों के घेरे में प्रथम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने कहा…

पढ़िए- इस पॉर्न स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध…

सोनिया ने अपने भाषण की शुरूआत राहुल को बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा कि ‘आज के बाद राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस के लिए संघर्ष का एक नया अध्याय शुरू हो जा रहा है।’

पढ़िए- अभीः अभीः बसपा के 2 विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता सपा में हुए शामिल, पार्टी में खुशी की लहर

उन्होंने आगे कहा कि ‘आज भी लोगों के दिलों में कांग्रेस के लिए प्यार जिंदा है। मौजूदा मोदी सरकार, UPA के कार्यकाल में बनाई गई तमाम योजनाओं को तबाह करने पर उतारू है। हम सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं।’

सोनिया से पहले राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘यह जो हाथ का निशान है, यही देश को जोड़ने और आगे ले जाने का काम कर सकता है। देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है।’

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ╣Óñ¥ÓñºÓñ┐ÓñÁÓÑçÓñÂÓñ¿ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ░Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ▓ ÓñùÓñ¥ÓñéÓñºÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿

 

Related News