पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया देश तोड़ने का आरोप, सभा में विपक्षों का हंगामा जारी

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू हो चुका है। हालांकि इस बीच विपक्ष ने हंगामा भी शुरू कर दिया है। राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। इस मौके पर उन्होंने संसद के दोनों सदनों को संयुक्‍त रूप से संबोधित करते हुए मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था।

पढ़िए- भाजपा अध्यक्ष के युवाओं को पकौड़ा बेचने की नसीहत के बाद 1.8 लाख छात्र-छात्राओं ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

PM मोदी ने कहा कि जब हम नए राज्‍यों के निर्माण की बात करते हैं तो हमें उन तौर-तरीकों को याद करना चाहिए जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयीजी ने उत्‍तराखंड, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ का निर्माण किया था।

उन्‍होंने दिखाया था कि कैसे दूरदर्शी फैसला लिया जाता है। इसके साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने देश के टुकड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव की वजह से जल्दबाजी में आंध्र प्रदेश के टुकड़े किए थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BREAKING: Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñºÓñ¥Óñ¿Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿Óñ░ÓÑçÓñéÓñªÓÑìÓñ░ Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ¬ÓññÓÑìÓñ¿ÓÑÇ Óñ£ÓñÂÓÑïÓñªÓñ¥Óñ¼ÓÑçÓñ¿ Óñ©ÓÑ£Óñò Óñ╣Óñ¥ÓñªÓñ©ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé…

Related News