इस BSF जवान के साथ लगातार हो रही हिंसा कहा सीमा पर नहीं अपने गांव में जाने से लगता है डर, भारती यादव दिलाऐंगी न्याय

img

upkiran.org की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें

 सहारनपुर ।। यूपी के सहारनपुर पुलिस-प्रशासन के व्यवहार से आहत BSF जवान अजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की और कहा कि मुझे सीमा पर दुश्मनों से डर नहीं लगता, लेकिन गांव आने में डर लग रहा है।

साथ ही BSF कमांडेंट व जय हिंद सेवा संस्थान की अध्यक्ष भारती यादव ने चेतावनी दी है कि, यदि जवान को न्याय न मिला तो वह सहारनपुर में आकर धरना-प्रदर्शन तो करेंगी ही, कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी।

पढ़िए- शर्मनाक: खाना खा रहे फौजी को DM ने मारा थप्पड़ और कहा भाग जाओ नहीं तो निकाल देंगे आर्मीगिरी

बीते रविवार को राजधानी लखनऊ के यूपी प्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारती यादव ने कहा है कि 5 January को सहारनपुर में लेखपाल राजकुमार और गंगोह पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया था। जवान के पिता व भाई को तो बिना कारण ही 26-28 दिन जेल में रहना पड़ा।

पढ़िए- अमर सिंह ने सपा नेता आज़म को कहा खिलजी और मुलायम पर लगाये आरोप, कहा ‘रात के अँधेरे में…

तो वहीं BSF जवान अजय ने कहा कि SO गंगोह तो उन्हें फोन पर जेल भेजने तक की धमकी दे चुके हैं। अब ग्राम प्रधान झूठा मुकदमा लिखवाने की रूप रेखा तैयार कर चुका है, मगर सहारनपुर पुलिस उसके खिलाफ कुछ करने को तैयार नहीं है।

जवान ने आगे कहा कि पुलिस की वजह से ही मैं अपने नवजात बेटे का चेहरा तक नहीं देख सका और वह दुनिया से चल बसा। भारती यादव ने पत्रकारों से कहा है कि सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अजय को मिलने के लिए बुलाया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© ÓñÂÓñûÓÑìÓñ© ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑïÓñù ÓñòÓñ╣ÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ¼Óñ░ÓÑìÓñí Óñ«ÓÑêÓñ¿, ÓñªÓÑüÓñ¿Óñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¡Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ¬ÓñòÓÑìÓñÀÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ░ÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ¼Óñ¥Óññ

Related News