बुमराह से पूछा गया- कप्तान से किस प्रकार की मदद मिलती है, जवाब सुनकर होगी हैरानी

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के जमैका में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर अपना शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 168 रन बनाकर घोषित कर दी। जिसके बाद वेस्टइंडीज को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 468 रनों का लक्ष्य दिया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके हैं। तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन है और वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 423 रनों से पीछे हैं। इस मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से हैट्रिक समेत छह विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने तीसरे दिन के खेल समाप्त होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा ? आइए जानते हैं :-

पढ़िए-कोहली का सिरदर्द बना ये बल्लेबाज, टीम से हो सकती है छुट्टी

अपनी गेंदबाजी विविधताओं के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा मैं काफी गेंदों पर काम कर रहा हूं। जिस दिन जिस गेंद की जरूरत होता है। उस दिन मैं उसी तरह की गेंदबाजी करता हूं। मैं इंग्लैंड में काफी टेस्ट मैच खेल चुका हूं। वहां पर गेंदबाजी करते हुए मुझे काफी अनुभव मिला और वहां पर गेंद में स्विंग होता है। जिसके बाद मुझे मेरी गेंदबाजी में काफी आत्मविश्वास आ गया और वह आत्मविश्वास मुझे काफी सहायता करता है।

इसके आगे बुमराह से पूछा गया क्या आपको अपनी गेंदबाजी से खुशी महसूस होती है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा नहीं बिल्कुल ऐसा नहीं है। यह एक टीम वर्क है और जब भी मेरी टीम मैच जीतती है तो मैं ज्यादा खुश होता हूं। यदि टीम मैच जीत जाती है और मुझे विकेट नहीं भी मिलता है। तब पर भी मुझे खुशी होती है। मैं अपनी टीम के लिए विकेट निकालना, दबाव बनाना और किस तरह से जीत में योगदान देना है। इस तरह से मैं अपने प्रदर्शन को अंजाम देता हूं।

इसके आगे बुमराह से पूछा गया कप्तान कोहली से किस तरह से सहायता मिलता है। इसका जवाब देते हुए बुमराह ने कहा यदि कप्तान को हम पर भरोसा रहता है तो खुलकर खेलने में आजादी होती है और हम जो करना चाहते हैं, वह अच्छी तरीके से कर सकते हैं। जिससे हमारा आत्मविश्वास काफी ऊंचा रहता है। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है। बल्कि हमारे कप्तान सभी गेंदबाजों को सपोर्ट करते हैं। एक बॉलिंग इकाई के रूप में हम काफी खुश हैं और हमें आजादी है, जो हम करना चाहते हैं।

फोटो- फाइल

Related News