शर्मनाक हार के बाद कप्तान सरफराज दिया बड़ा बयान, बताया बांग्लादेश से हारने का कारण

img

नई दिल्ली ।। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हराकर एशिया कप 2018 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जहाँ उसका मुकाबला शुक्रवार 26 सितम्बर को गत विजेता भारतीय टीम से होगा। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 293 रन बनाये। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पायी।

बांग्लादेश की ओर से महत्वपूर्ण 99 रन की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया।  में हार के बाद पाकिस्तानी के कप्तान सरफराज अहमद के चेहरे पर काफी मायूसी दिखी। आइए जानते हैं उन्होंने इतनी बड़ी हार के बाद क्या कहा।

पढ़िए- अब टीम इंडिया से होगी भिड़ंत, पाकिस्तान को पीट फाइनल में बांग्लादेश

सरफराज अहमद ने हिम्मत दिखाते हुए हार की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। उन्होंने कहा, ‘अच्छा नहीं लग रहा लेकिन हमारा प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बहुत खराब रहा। एक कप्तान के रूप में मैंने अच्छा भी प्रदर्शन नहीं किया। मेरा मानना है कि बतौर कप्तान मेरे निर्णय सही नहीं थे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सरफराज ने कहा, ‘हमने फील्डिंग का स्तर काफी गिरा हुआ था, हमारा बल्लेबाजी क्रम लगातार ढहता रहा, हमने किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फखर हमारा मुख्य खिलाड़ी था, शादाब और नवाज को भी मौके दिए गए। लेकिन अगर हमे अच्छी टीमों के खिलाफ जीतना है तो हमें उनके खिलाफ अच्छा खेल दिखाना होगा। हमारे बल्लेबाजी क्रम ने काफी निराश किया है। शाहीन अफरीदी हमारे लिए इस टूर्नामेंट के इकलौते सकारात्मक पहलु हैं।

फोटो- फाइल

Related News