पाकिस्तान की मदद फिर करेगा चीन, देगा इतने हजार करोड़ का कर्ज

img

उत्तराखंड ।। कैश संकट से जूझ रहे पाक को दोस्त देश चीन से सोमवार तक 2 अरब डॉलर का कर्ज मिल जाएगा। यह पहली बार नहीं है कि चीन पाक की सहायता की है। इससे पहले भी चीन कई बार पाक की सहायता की है।

खबर के अनुसार, पाक मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिये सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।

पढ़िए-पुलवामा अटैक के बाद अब इस वजह से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव!

भारतीय रुपए में ये रकम लगभग 14 हजार 500 करोड़ रुपए होती है। एक डॉलर की कीमत 69 रुपए है। उन्होंने कहा कि राशि 25 मार्च तक State Bank of Pakistan के खाते में जमा हो जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा। इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं।

फोटो- फाइल

Related News