सीएम योगी ने मुलायम से उनके घर पर की भेंट, शिवपाल रहे मौजूद और जोश में आकर बोल दी ये बड़ी बात

img

उत्तर प्रदेश॥ मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके घर पर मुलाकात की॰ इस दौरान मुलायम के साथ उनके छोटे भाई शिवपाल यादव भी मौजूद रहे॰ हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैर मौजूदगी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है॰ बता दें, साल 2018 में दीपावली पर सीएम योगी ने मुलायम सिंह से ऐसे ही मुलाकात की थी॰ उस वक्त शिवपाल और अखिलेश दोनों मौजूद थे॰

सूचना के अनुसार, मुलायम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी॰ साथ ही उनकी सेहत का हालचाल लिया॰ वहीं, इस मुलाकात के दौरान शिवपाल का मुलायम के साथ मौजूद होने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं॰ ऐसा बताया जा रहा है कि शिवपाल मुलायम के साथ मिलकर दोबारा से परिवार को एक करने की जुगत में लगे हैं॰

पढ़िए-कभी पूरी नहीं होगी पाकिस्तान की मंशा, 370 के बाद अब पीओके की बारी- गिरिराज सिंह

अभी हाल ही में शिवपाल ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा था, हमने उन्हें नेता माना, सीएम माना, लेकिन कुछ षड़्यंत्रकारी सफल हो गए॰ इसका खामियाजा सपा को उठाना पड़ा॰ मेरे मन में अभी भी पूरी गुंजाइश है॰ नेताजी के साथ बैठ जाएं तो तीसरे किसी की आवश्यकता नहीं होगी॰ उनकी तरफ से सुलह की पूरी गुंजाइश है॰ शिवपाल के इस बयान के बाद अखिलेश ने कहा था, शिवपाल का घर में स्वागत है॰ अगर वो वापस आते हैं तो आंख बंद कर शामिल कर लूंगा॰

Related News