F-16 मार गिराने वाले इंडियन एयर फोर्स के कमांडर अभिनंदन को मिली नई तैनाती, जानें कहां हुई पोस्टिंग

img

नई दिल्ली ।। जम्मू-कश्मीर बेस पर तैनात इंडियन एयर फोर्स के कमांडर अभिनंदन को नई पोस्टिंग के अंतर्गत राजस्थान भेजा गया है। इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पोस्टिंग राजस्थान के सूरतगढ़ वायु सेना बेस पर हुई है। बता दें कि लड़ाकू विमानों की ‘डॉग फाइट’ के बाद बीती 27 फरवरी को पाकिस्तान ने अभिनंदन को अरेस्ट कर कैदी बना लिया था। बीते शनिवार को उन्होंने अपना नया कार्यभार संभाल लिया।

एयर फोर्स अफसर अभिनंदन की राजस्थान में ये पहली पोस्टिंग नहीं है। इससे पहले भी बीकानेर में अपनी सर्विस दे चुके हैं। अभिनंदन ने कुछ वक्त तक राजस्थान में ही अपनी पढ़ाई भी की है। दरअसल, अभिनंदन के पिता भी इंडियन एयर फोर्स में अफसर रहे हैं और अपने कार्यकाल के दौरान वो राजस्थान में भी तैनात रहे हैं।

पढि़ए-अब पाकिस्तान में हुआ आतंकी हमला, बिछ गई लाशें

एयर फोर्स ने हालांकि गोपनीयता का हवाला देते हुए अभिनंदन के मौजूदा पोस्टिंग की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। केवल इतना बताया गया है कि उन्हें राजस्थान में तैनात किया गया है। एयर फोर्स के प्रोटोकॉल के अनुसार, जब भी किसी पायलट का प्लेन हादसे का शिकार हो जाता है तो उस पायलट को उड़ान भरने से रोक दिया जाता है और उसे सिर्फ ज़मीनी सेवाओं के लिए रखा जाता है। हालांकि, अभिनंदन के मामले में अलग तरीके से देखा जा सकता है।

फोटो- फाइल

Related News