मुलायम के बयान पर कांग्रेस को होगा फायदा, BJP को लगेगा झटका

img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से पीएम बनने की कामना करते हैं।

मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर BJP ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं, सपा में इसे लेकर हैरानी जताई जा रही है। उधर, पीएम मोदी की तारीफ के बाद लखनऊ में BJP ने धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगाए हैं।

पढ़िए- पीएम मोदी को मिला मुलायम का साथ, लोकसभा में मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान

आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले दलों के नेताओं के पारंपरिक संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य इस सदन में हैं, सबके सब एक बार फिर लौटकर आएं। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खुशी जताई।

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है। सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी बधाई है और हमारी कामना है कि वह फिर से पीएम बनें।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इससे BJP को नहीं, बल्कि कांग्रेस को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मुलायम के कहने से कोई BJP को वोट नहीं देगा, अलबत्ता इससे समाजवादी पार्टी का अपना वोटर जरूर आशंकित होगा और सोचेगा कि समाजवादी पार्टी संस्थापक तो मोदी की पैरवी कर रहे हैं, लिहाजा वह अपना वोट कांग्रेस को देगा।

फोटो- फाइल

Related News