CM केजरीवाल की ‘मुफ्त यात्रा योजना’ पर बोले दिल्लीवासी- विश्वास तो नहीं लेकिन ऐसा हुआ तो बहुत अच्छा होगा

img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली में CM अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए फ्री सफर के ऐलान के बाद बड़ी बहस छिड़ गई है। जहां एक तरफ विरोधी दल निरंतर हमलावर हैं तो वहीं एत न्यूज चैनल की टीम ने भी दिल्ली के कई इलाकों में जाकर महिलाओं की राय और उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की।

सरकार के इस फैसले पर महिलाओं की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ महिलाएं इसे अच्छा फैसला मानते हुए खुश भी हैं तो कुछ इस फैसले को सही नहीं मान रही हैं और इसके लिए उनके कुछ तर्क भी हैं।

पढ़िए-चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी ने किया सबसे बड़ा ऐलान, 27 लाख लोगों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा

एक संवाददाता ने दिल्ली की महिलाओं से बात कर उनसे इस फैसले पर राय जानी। ऐसे में दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाली महिलाओं और छात्राओं से बात की तो कुछ ने तो केजरीवाल सरकार के इस ऐलान पर भरोसा ही नहीं जताया।

उनका कहना है कि सरकार की ओर से कई ऐलान किए जाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता। हालांकि महिलाओं का कहना है कि ऐसा होता है तो यह अच्छा फैसला है। वहीं, छात्राओं का कहना है कि जिस तरीके से रोजाना मेट्रो से सफर करके कॉलेज पहुंचना पड़ता है तो सबसे ज्यादा किराए की मार छात्रों पर ही पड़ती है और अगर सरकार ऐसा करती है तो दूसरे राज्यों से दिल्ली पढ़ने आने वाली छात्रों के लिए भी राहत की बात होगी।

फोटो- फाइल

Related News