ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग को लेकर धोनी ने दिया बड़ा बयान, जीत लिया सब का दिल

img

नई दिल्ली ।। इस समय टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज चल रही है, जिसमें से पहले दो मैच टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से जीत लिए थे। लेकिन तीसरे और चौथे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि चौथे और पांचवें वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया था। चौथे और पांचवें वनडे मुकाबले के लिए महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला था। ऋषभ पंत ने चौथे वनडे मुकाबले में काफी खराब प्रदर्शन किया था ।अब ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन पर महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दे दिया है।

पढ़िए- शेन वार्न ने माना, World Cup में इस खिलाड़ी के बिना कोहली अधूरे है, जानिए कौन है ये दिग्गज

महेंद्र सिंह धोनी ने ऋषभ पंत की खराब विकेट कीपिंग पर बड़ा बयान देते हुए कहा “हमारी टीम में योग्यता की कोई भी कमी नहीं है। हमारी टीम उस खिलाड़ी को मौका देती है जो भविष्य में कुछ कर सकता है। इसी कारण हमारी टीम ने ऋषभ पंत को मौका देना जरूरी समझा। पंत से गलती जरूर हुई, लेकिन धीरे-धीरे वह अपनी गलतियों को सुधार लेगा। इस बात पर किसी को कोई चिंता करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।”

धोनी को अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण धोनी ऋषभ पंत का समर्थन कर रहे हैं। धोनी की बात काफी हद तक सही है। ऋषभ पंत को अभी खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे वह अपनी गलतियों को सुधार लेंगे।

फोटो- फाइल

Related News