डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज में Ambulance से पहुंचाई शराब, रशियन डांसर के साथ किया अश्लील डांस

img

मेरठ ।। यूपी में भले ही गंभीर मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को Ambulances न मिले, लेकिन जलवा तो आज-कल डॉक्टरों का हैं। इनके फंक्शन हो तो शराब Ambulances में भरकर लाई जाती है। इसके साथ ही मेडिकल कालेज प्रांगण में रशियन डांसर के बैले भी होता है। जमकर जाम झलकाए जाते हैं और मामला बढऩे पर कॉलर भी पकड़े गए।

आपको बता दें कि मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कल 1992 बैच के डॉक्टरों का वार्षिक समारोह था। मेरठ के मेडिकल कालेज में बीते 2 दिन से Old Student Association 1992 बैच के डाक्टरों का सिल्वर जुबली Celebration हुआ। भयंकर ठंड में यहां पर रशियन डांसरों के अश्लील डांस पर डॉक्टरों ने जमकर ठुमके लगाए।

पढ़िए- युवक ने नशीली दवाएं खिलाकर खींच ली अश्लील तस्वीरें, महिनों तक करता रहा…

इतना ही नहीं जिन वाहनों में मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया जाता है उनमें मेडिकल कॉलेज के परिसर में शराब ढोकर लाई गई। मेडिकल कालेज परिसर में इस दौरान कल जमकर धमाल हुआ। खुले आसमान में शराब के जाम छलके, नाच-गाना हुआ। मनोरंजन के लिए रशियन डांसरों का अश्ली डांस भी रखा गया व इस सबके बीच मरीजों से जुड़े संसाधन शराब ढोने में लगाये गये।

एल्युमनी मीट में शराब का सेवन कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्रशासनिक ब्लाक के सामने स्थित कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार विदेशी बालाएं भी नजर आईं। इस दौरान बेली डांस के तीन आयटम पेश किए गए। यही आयोजन खासा चर्चा में रहा। देखिए वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?time_continue=48&v=ubPjt5Nxvps

कैंपस की 1 वीडियो वायरल हुई और मामला सीएम तक पहुंच गया। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रशासन से जवाब-तलब की भी सूचना है। कार्यक्रम के दौरान कई बार लोग एक दूसरे से उलझते नजर आए।

तो वहीं ADM City मुकेश चंद्र ने कहा कि मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी। इस कार्यक्रम के बाबत कोई शिकायत आदि अभी जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है।

वीडियो सोशल मीडिया

इसे भी पढ़िए

35 Óñ©Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑÇ ÓñçÓñ© Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñƒÓÑÇÓñÜÓñ░ ÓñòÓÑï 17 Óñ©Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑç Óñ©ÓÑìÓñƒÓÑéÓñíÓÑçÓñéÓñƒ Óñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑï ÓñùÓñ»Óñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░, ÓñëÓñ©ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ╣ÓÑüÓñå Óñ»ÓÑç ÓñàÓñéÓñ£Óñ¥Óñ«

Related News