इस गद्दार की वजह से हिंदुस्तान ने की 200 साल तक अग्रेजों की गुलामी, जानिए इसके बारे में

img

अजब-गजब ।। यदि गद्दारी की बात की जाए तो हमारे यहां जो गद्दार हुए हैं जयचंद्र और मीर जाफर इनको गद्दर बनाने वाले “राबर्ट क्लाइव” का जन्म 25 सितंबर 1725 को हुआ था। अगर यह शख्स ना होता तो हिंदुस्तान को 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी ना करनी पड़ती।

साल 1744 में क्लाइव पहली बार ईस्ट इंडिया कंपनी का एजेंट बनकर इंग्लैंड से मुंबई की तरफ निकल पड़ा था लेकिन रास्ते में जहाज खराब होने के कारण जहाज को सही होते हुए 9 महीने लग गए इसी बीच क्लाइव ने पुर्तगाली भाषा का अध्ययन किया और सीख ली,जो आगे चलकर ये भाषा क्लाइव के बहुत काम आई।

पढि़ए-अपनी गर्लफ्रेंड को देते रहो ये चीजें, हमेशा आपके लिए रहेंगी पागल

सन् 1707 में औरंगजेब की मृत्य हो चुकी थी, जिसकी वजह से साम्राज्य कमजोर हो गया व सूबेदार ताकतवर हो गए थे। हिंदुस्तान पर फ्रांस, पुर्तगाल, ब्रिटेन इन सबकी नजर पहले से ही हिंदुस्तान पर थी उस वक्त फ्रांस मजबूत था और मद्रास पर अंग्रेजों का असर था इस बीच फ्रांस आर्मी ने अंग्रेजों पर हमला किया और अंग्रेजो को हरा दिया लेकिन क्लाइव ने बहादुरी दिखाते हुए झुकने से मना कर दिया और चतुराई से भाग गया।

यही से क्लाइव के भाग्य का ताला खुल गया और वह वो सीनियर्स की नजर में आ गया फ्रेंच सेना से चतुराई दिखाने के कारण ब्रिटिश सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गया क्लाइव ने हिंदुस्तान को खूब कंगाल और तबाह किया किया सबसे ज्यादा तबाह बंगाल को किया और 2 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया क्लाइव ने हिंदुस्तानीयों पर बहुत अत्याचार किया और हिंदुस्तान को गरीब देश बना दिया सन 22 नवंबर 1774 में क्लाइव ने छोटे से चाकू से अपनी गर्दन काट ली और मृत्यु को प्राप्त हुआ।

फोटो- फाइल

Related News