सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता का दावा, 2019 में नहीं बनेगी मोदी सरकार, बताई ये बड़ी वजह

img

इटावा। केन्द्र की मोदी सरकार चार वर्ष में हर मोर्चे पर विफल रही। जनता की अपेक्षा पर खरी भी नहीं उतरी, सरकार बनाने के बाद मोदी अपने सभी वादे भूल गए। आज देश की जनता परेशान है। 2019 में जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है। यह बात सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेसवार्ता में कही।

सपा नेता

रोजगार देना तो दूर रोजगार छीने जा रहे

गोपाल यादव ने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। रोजगार देना तो दूर रोजगार छीने जा रहे हैं। गरीबों को 15 लाख रुपए देने का वादा कहा गया। प्रधानमंत्री पाक को मजबूत कर रहे हैं और कश्मीर में सेना के हौंसले मंद पड़ गए। मंदिर क्यों नहीं बनवाया, धारा 370 को क्यों नहीं हटाया और नोट बंदी से क्या फायदा हुआ।

इस सपा नेता का दावा, 2019 में नहीं बनेगी मोदी सरकार, बताई ये बड़ी वजह

प्रधानमंत्री ने बैंकों से चहेतों को लोन देकर बैंकों को कंगाल कर दिया। उन्होंने कहा जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है, हर व्यापार तबाह कर दिया। अगर सरकार ने किसानों के कर्जे माफ किए होते तो बसरेहर के ग्राम खड़कौली में किसान आत्महत्या न करता।

पश्चाताप के दिवस के रूप में…

गोपाल यादव ने कहा खरीद केन्द्रों पर किसानों का नहीं विचौलियों का गेहूं खरीदा जा रहा है। जिले का किसान परेशान है, जनता 26 मई का दिन पश्चाताप के दिवस के रूप में मनाएगी। पेट्रोल, डीजल महंगा कर मोदी उद्योग पतियों को मजबूत कर रहे है। आज जनता बिजली को लेकर परेशान है। भीषण गर्मी, रमजान में बिजली नहीं मिल रही। गंगा की सफाई के नाम पर सरकार ने बड़ा घोटाला किया है।

ये लोग रहे मौजूद

समाजवादी पार्टी जल्द ही सड़कों पर आकर ऐसा आंदोलन करेगी कि प्रशासन भी हिल जाएगा । प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, चन्दन सिंह बघेल, मुबारक अंजुम, लीलावती राजपूत, सर्वेश शाक्य, ललित दुबे, उत्तम प्रजापति, राकेश यादव, शफी अहमद, एसएम मुस्तकीम उपस्थित रहे।

Related News