कभी छोटे कद की वजह से हुआ था टीम से बाहर, फिर बना महान ऑलराउंडर, नाम जानकर होगी हैरानी

img

नई दिल्ली ।। जैक्स कैलिस साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार किये जाते है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। 44 साल के हो चुके जैक्स कैलिस बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी बेहतरीन माने जाते थे। उन्हें क्रिकेट जगत में याद रखा जाएगा

उन्होंने 166 टेस्ट में 55.37 की औसत से 13289 रन बनाने के लिए उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए। वही वनडे में उन्होंने 17 शतक और 86 अर्धशतक की मदद से 328 वनडे मैचों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए। यही नहीं गेंदबाजी में उनके नाम 292 टेस्ट और 273 वनडे विकेट दर्ज है।

पढि़एःमहेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर शेन वॉटसन ने कही इतनी बड़ी बात, कहा- उनमें अभी भी…

कैलिस के करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके छोटे कद की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उस समय वह वेस्टर्न प्रोविंस अंडर 15 टीम से बाहर निकाले गए थे। उन्हें बाहर निकालने के पीछे की वजह थी कि वह कद की वजह से स्क्वायर एरिया में शॉट नहीं खेल सकते।

Related News