हर मां अपनी बेटी को ये जरूर सिखाए!

img

अजब गजब।। मॉ और बेटी का रिश्ता विश्वास का होता है। एक मां ही अपनी बेटी को उसके भविष्य के लिए तैयार करती है। मॉं अपनी बेटियों को जिंदगी के हर सही गलत या अच्छे बुरे समय के लिए तैयार करती है। मॉ बेटी एक दूसरे के सुख दुख परेशानियां और दर्द बांटती है।

इस फेहरिस्त में अगर आप अपनी लाड़ली को कुछ बातें बताये तो वह जिंदगी में हर मोड़ का सामना बेहतर तरीके से कर सकती है। बेटी जब किशोरावस्था में आती है तो कई सपने उसके मन में जाग उठते है। मां को जानकारी होती है कि यह सपने हकीकत नहीं होतें है। लक्ष्य हासिल करने के कडे संघर्ष करने पड़ते है।

पढ़िए-इस मंदिर में प्रसाद के बदले दिया जाता है सोना, सोने-चांदी के सिक्के के साथ घर जाते हैं भक्त

इस लिए अपनी बेटी को सच से रूबरू कराती रहें। हर मॉं की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी बेटी को जिम्मेदार स्त्री बनने में सहायता करे। शुरूआत से ही बेटी को परिवार में सब के साथ सम्मान का व्यवहार करना सिखाये। बेटी को आत्मनिभर बनना सिखाएं।

अपनी बेटी को व्यवसायिक योग्यता अवश्य दिलवाये ताकि जरूरत पड़ने पर हर चुनौती का सामना कर सकें। अपनी बेटी को शौक और जरूरत में अंतर मालूम करने की योग्यता पैदा करे। अपनी बेटी को शरीर के प्रति सजग करे। आप दोनों के बीच इतनी ट्रांसपेरेंसी हो कि कुछ भी गलत होने पर सबसे पहले वह आपकों बताये।

फोटो- फाइल

Related News