omg!! आसमान में उड़ रहे एलियंस जैसे विमान को देखकर हर कोई हैरान, सच जानकर उड़ेंगे होश

img

अजब-गजब ।। अंतरिक्ष में एलियंस जैसी भी कोई चीज होती है, इस बात की पुष्टि तो अभी तक नहीं हुई है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे पूरी तरह से नकारा भी नहीं है। आए दिन आसमान में उड़नतस्तरियों के दिखने की बातें सुनने को मिलती हैं। कुछ दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एलियंस के विमान जैसी कोई चीज आसमान में उड़ती दिख रही थी, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, चीन के गुआंडोंग प्रांत के डोंगुआन शहर में ज्हाओ डेली नाम के व्यक्ति ने एक फ्लाइंग स्कूटर तैयार किया है। यह दिखने में तो किसी एलियन के छोटे विमान जैसा है, लेकिन हकीकत ये है कि यह एक उड़ने वाला स्कूटर है।

पढ़िए- कीमत सिर्फ 19,990 रुपए, माइलेज 65 का, भारत में खूब खरीदा जा रहा हीरो का ये स्कूटर

उड़ने वाले स्कूटर को बनाने वाले डेली कहते हैं कि ये दुनिया का पहला फ्लाइंग (उड़ने) स्कूटर है और वह बचपन से ही फ्लाइंग मशीन बनाने का सपना देखा करते थे। उन्हें इस तरह की मशीन बनाने की प्रेरणा एक कार्टून सीरियल देखकर मिली, जिसे तो बचपन में देखा करते थे। अब वह 40 साल के हैं और 40 की उम्र में जाकर उन्हें यह सफलता मिली है और वो अपना पहला फ्लाइंग स्कूटर बनाने में कामयाब हो गए हैं।

ज्हाओ डेली बताते हैं कि उन्हें अपने सपनों का स्कूटर तैयार करने में करीब 2 साल का समय लगा। इस दौरान वह 1559 बार असफल भी रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वह प्रत्येक हार के साथ कुछ सीखते रहे। यहां तक कि स्कूटर बनाने की वजह से उन्हें अपना घर भी बेचना पड़ा और दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़े।

फ्लाइंग स्कूटर के निर्माता ज्हाओ डेली का कहना है कि वह अगले साल से इसका प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 3 लाख 86 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है।

फोटो- फाइल

Related News