omg!! नकली सूरज का यहां हो रहा निर्माण, जानकर उड़ेंग होश, असली सूरज से होगा 6 गुना ज्यादा होगा गर्म

img

अजब-गजब ।। आधुनिक समय में विज्ञान ने कई ज्यादा तरक्की कर ली है आज हम आपको विज्ञान का ही मामला बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाओगे।

चीन के वैज्ञानिको ने प्रकृति को मुकाबला देने का ठान रखा हैक्योंकि चौंक देने वाली बात है कि चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वो 2020 तक नकली चांद को आसमान में चमका देगें। चीन के वैज्ञानिकों ने नकली सूरद बानने में सफलता हासिल कर ली है। इसकी खास बात है कि ये असली सूरज से छ गुना ज्यादा गर्म होगा।

पढ़िए- प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि 1 चाय ने इस महिला की भी चमकाई किस्मत, आज है करोड़पति

बताया जा रहा है कि सूरज का कोर 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस तक गरम होता है। चीन के इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल साइंस के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये आर्टिफिशियल सूरज की टेस्टिंग जारी है। इसे द एक्सपेरिमेंटल एडवांस सुपरकंडक्टिंग टोकामाक (ईस्ट) नाम दिया गया है। दावा है कि चीन का नकली सूरज का तापमान 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस होगा।

माना जा रहा है कि चीन के इस कृत्रिम सूरज में उत्पन्न की गई नाभिकीय ऊर्जा को विशेष तकनीक से पर्यावरण के लिये सुरक्षित ग्रीन ऊर्जा में बदला जा सकेगा, जिससे धरती पर ऊर्जा का बढ़ता संकट तरीकों से दूर किया जा सकेगा।साथ ही वैज्ञानिकों का मानना है कि जरूरत पड़ने पर ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कृत्रिम सूरज को न्यूक्लियर फ्यूजन से पैदा किया जाएगा।जानकारी के लिए बता दें कि सूरत धरती से करीब 15 करोड़ किलोमीटर दूर है। जिससे धरती पर ऊर्जा का बढ़ता संकट तरीकों से दूर किया जा सकेगा।

फोटो- फाइल

Related News