भारत में पहली बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सैटेलाइट की सहायता से ऐसे पकड़ी करोड़ों की TAX चोरी!

img

उत्तर प्रदेश ।। हिंदुस्तान में पहली बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सैटेलाइट की सहायता से कर चोरी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। दरअसल, मोदीनगर थाना क्षेत्र में हाइवे से लगे करोड़ों रूपए के एक व्यावसायिक कांप्लेक्स को कृषि भूमि दर्शाते हुए फरवरी 2016 में मात्र 30 लाख रूपए में बेच दिया गया था।

मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी (NRSC) से उपग्रह की तस्वीरें मांगी तो पता चला कि संबंधित भूमि पर पहले से ही भूखंड बना हुआ था। जिसके बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी पर 15 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पढ़िए-ये झूठ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पड़ सकता है भारी, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की मांग

खबर के अनुसार, गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर थाना क्षेत्र स्थित सीकरी कला में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है। बताया जा रहा है कि देश में पहली बार उपग्रह के माध्यम से इसका खुलासा हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में एक साल से जांच चल रही थी। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने करोड़ों रूपए के एक व्यावसायिक कांप्लेक्स को कृषि भूमि दर्शाते हुए बेच दिया था।

आरोपी ने करोड़ों रूपए के कांप्लेक्स की महज 30 लाख रूपए में फरवरी 2016 में रजिस्ट्री कर दी। यह रजिस्ट्री टुकड़ों में की गई थी। इस तरह कृषि भूमि दिखाकर करीब 15 करोड़ रूपए की स्टाम्प चोरी की गई। जब इस संबंध में पार्टी से जवाब तलब किया गया तो बताया गया कि रजिस्ट्री के समय कोई निर्माण नहीं किया गया था। उक्त निर्माण बाद में किया गया है।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी तत्कालीन एडीएम वित्त एवं राजस्व ने पार्टी बयान को सही ठहराया। उधर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो विभाग ने NRSC से संबंधित भूमि की फरवरी 2016 से पहले की उपग्रह तस्वीरें मांगी।

इस मामले में प्रधान आयकर निदेशक जांच अमरेंद्र कुमार ने बताया कि NRSC की रिपोर्ट में साफ हो गया कि संबंधित भूमि पर रजिस्ट्री से पहले ही भूखंड बना हुआ था। इसके साथ ही लखनऊ स्थित राज्य रिमोर्ट सेंसिंग एजेंसी ने भी यही रिपोर्ट दी। इसके बाद अब पार्टी पर 15 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

फोटो- फाइल

Related News