विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 500 से ज्यादा हिंदुस्तानियों को फौरन इस देश को छोड़ने के लिए कहा, बताई ये बड़ी वजह…

img

नई दिल्ली ।। North Africa में स्थित देश लीबिया की राजधानी त्रिपोली में हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं। यहां हिंसा को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वहां फंसे हिंदुस्तानियों से तुरंत लीबिया देश छोड़ने की अपील की है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर वे लोग वहां नहीं निकलते हैं तो बाद में उन्हें निकालना मुश्किल होगा। उन्हें किसी अन्य देश में निकलने की हिदायत दी। उन्होंने बीते कल को लीबिया में भारी संख्या में लोगों के निकलने के बावजूद यहां पर अभी भी 500 से अधिक हिंदुस्तानी फंसे हुए हैं। त्रिपोली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि कृपया आप अपने रिश्तेदारों व मित्रों से तुरंत त्रिपोली छोड़ने को कहें। बाद में उन्हें वहां से निकालना असंभव हो जाएगा।

पढ़िए-लोकसभा चुनाव के बीच सुषमा स्वराज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बालाकोट में नहीं मरा कोई…

आपको बता दें कि यूएन समर्थित पीएम फैयाज अल सराज को सत्ता से बेदखल करने के लिए लीबिया के सैन्य कमांडर खलीफा के समर्थकों ने त्रिपोली पर हमले शुरू किए। अभी हाल ही 2 सप्ताह में लीबिया की राजधानी में लगभग दो सौ लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

फोटो- फाइल

Related News