img

इलाहाबाद।। भाजपा सरकार में पिछडी जातियों का शोषण होने के साथ ही उनकी हत्याएं

भी हो रही हैं। बीते 6 जनवरी 2018 को इलाहाबाद जिले के थाना मेजा के अन्तर्गत ग्राम

सिक्टी के राधिका प्रसाद विश्वकर्मा की हत्या कर दी गयी। समाज के व्यक्ति की हत्या

की खबर विश्वकर्मा समाज के नेता और समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे रामआसरे

विश्वकर्मा पीडित परिवार से मिलने मृतक के गांव सिक्टी पहुंचे और घटना की पूरी

जानकारी ली।

www.upkiran.org

मृतक की पत्नी और बच्चों ने रोते हुए बताया कि 6 जनवरी की सुबह 7:30 बजे राधिका

विश्वकर्मा को मेजा के भसुन्दर गांव के पास बछरा बंधा के जंगल में राधिका विश्वकर्मा

के कपडे और खून से लथपथ जूता एवं डायरी आदि मिला।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि राधिका विश्वकर्मा ने घर से जाते समय परिवार वालों को बताया था कि भसुन्दर के लालमनि हरिजन के साथ जा रहे है। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे।बीते 15 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर जब घर वाल़े वहा पहुंचे तो उनका कपडा, जूता, शर्ट, स्वेटर,जाकिट, घर की चाभी और शरीर का कुछ टुटा हुआ हिस्सा जबडा मिला।

पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर किया विरोध प्रदर्शन

जिस मोटरसाइकिल से उनको ले जाया गया वह भसुन्दर के लालमनी हरिजन के रूप में पुलिस ने शिनाख्त भी कर ली परन्तु आज तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीँ की।चर्चा है कि भाजपा नेता के दबाव में पुलिस मामले को दबा रही है।

पूर्व मंत्री और विश्वकर्मा समाज के इस नेता का मुंबई एयरपोर्ट पर इस अंदाज में हुआ स्वागत

इस मामले में जब पूर्व मंत्री विश्वकर्मा ने थानाध्यक्ष मेजा, एसपी यमुनापार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद तथा प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर के तत्काल कार्यवाही करने को कहा।

3 Óñ▓Óñ¥Óñû Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ CO Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¥ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÁÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑÇ Óñ▓ÓÑ£ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñöÓñ░ ÓñöÓñ░ÓññÓÑïÓñé Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñåÓñá Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑï Óñ¡ÓÑçÓñ£ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£ÓÑçÓñ▓

--Advertisement--