Free में लोन दे रहा है देश का सबसे बड़ा Bank, इस तरह से मिलेगा रुपया

img

डेस्क ।।। अगर आप नए साल के आने से पहले अपना घर लेने के बारे में सोत रहे हैं तो, SBI आपके लिए खुशबरी लेकर आया है। दरअसल देश के सबसे बड़े Bank SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस जीरो कर दी है। यानी अब आपको SBI से होम लोन लेने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

आपको बता दें कि SBI का ये ऑफर 31 December तक के लिए ही है। अगर आप 31 December के बाद SBI से होम लोन लेते हैं तो आपको इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। जब आप होम लोन जाते हैं तो इससे जुड़े कई चार्जेज़ देने पड़ते हैं।

पढ़िए- omg!! ये काम करती पकड़ी गई आमिर ख़ान की तीनों बेटियां, तस्वीरें वायरल

जैसे की इसमें ब्याज का भुगतान, प्रोसेसिंग फीस, एडम‍िनिस्ट्र‍िटेटिव चार्जेज़, प्रीपेमेंट पेनल्टीज समेत अन्य शामिल हैं। SBI ने लोन लेने से पहले लगने वाले इन सभी चार्जेज़ को खत्म कर दिया है। होम लोन की एलिजबिलिटी तय करने की एक प्रक्रिया होती है।

इसमें लोन लेने वाले की आय और उसके लोन चुका देने की क्षमता को खास ध्यान में रखा जाता है। Bank इस बात को खासतौर पर ध्यान रखती है कि लोन लेने वाले व्यक्ति की इनकम इतनी हो कि वह उसका 40-50 प्रतिशत हिस्सा लोन चुकाने में लगा पाए। Bank इसके लिए लोन लेने वाले व्यक्ति की सैलरी का 40 प्रतिशत व्यक्तिगत खर्च के रूप में मान लेती है। शेष राशि के हिसाब से ही होम लोन देने पर विचार करता है।

फोटो- फाइल

Related News