इंडिया-पाकिस्तान World Cup मैच को लेकर गंभीर ने दिया चौंकाने वाला बयान, कही इतनी बड़ी बात

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद आगामी World Cup में इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले होने मैच का बायकॉट करने की मांग तेजी से सामने आई है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बायकॉट करने की मांग कर चुके हैं।

तो वहीं इसी बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सख्ती से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर इंडिया को बायकॉट की वजह से 2 प्वाइंट गंवाने भी पड़ें तो परवाह नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो देश की जनता को भारतीय टीम का साथ मजबूती से साथ देना चाहिए।

पढ़िए-यदि IPL में ये 11 खिलाड़ी खेले तो कोई पंजाब को एक मैच भी नहीं हरा सकता, देखें संभावित XI

उन्होंने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान मैच को 2 अंक की वजह से कैंसिल करने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन पूरे देश को तब टीम के साथ खड़ा होना चाहिए और सेमीफाइनल या फाइनल में नहीं पहुंचने पर का टीम को दोष नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एशिया कप का भी बायकॉट करना चाहिए ताकि हम पाकिस्तान के साथ न खेलें। मेरे लिए सैनिकों के प्यार से बड़ा कुछ नहीं है।

इसके अलावा गंभीर ने कहा कि वो तबका जो कहता है कि खेल राजनीति से ऊपर है। उनपर गौर करने की आवश्यकता नहीं है। हम पाकिस्तान पर सशर्त प्रतिबंध नहीं लगा सकते। हमें सब कुछ रोक देना चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News