रवि शास्त्री पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- खुद कुछ नहीं कर पाये इस लिए दे रहे है…

img

नई दिल्ली ।। रवि शास्त्री टीण इंडिया के कोच है और कुछ दिनों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की आज की टीण इंडिया ‘सर्वश्रेष्ठ है और इस बयान पर भड़के गंभीर, कहा, ‘उन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया इसलिए दिया बचकाना बयान’।

भारत से रिटायरमेंट लिए हुआ गौतम गंभीर अब कुछ भी कहने से नहीं डर रहे है और अपने विचार निडर होकर रखा रहे है. इंडिया के कोच रवि शास्त्री द्वारा वर्तमान टीम को पिछले 15-20 सालों के दौरान विदेशी दौरों पर जाने वाले ‘सर्वश्रेष्ठ टीण इंडिया’ वाले बयान पर तीखी आलोचना की है।

पढ़िए- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी बनवाना होगा Driving license, सरकार ने लागू किया ये नियम

शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीण इंडिया को विदेशी दौरों पर जाने वाले पिछले 15-20 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया था। गंभीर ने कहा, ‘ये बहुत बचकाना था।

यहां तक कि अगर आप 4-1 से भी जीते हों तब भी आप ये नहीं कहते कि ये विदेश जाने वाली सर्वश्रेष्ठ टीण इंडिया है। आप तब भी विनम्र रहेंगे और कहेंगे हम इसे स्वीकार करते हैं, हम आगे बढ़ना चाहते हैं, हम और सुधार करना चाहते हैं। आप ये नहीं कहेंगे कि ये विदेशी दौरों पर जाने वाली सर्वश्रेष्ठ टीण इंडिया है।

ये बचकाना है और रवि शास्त्री के इस बयान से कई महान भारतीय खिलाड़ियों सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के साथ-साथ फैंस ने भी असहमित जताई थी।

फोटो- फाइल

Related News