ज्यादा हैंडसम होना आपके करियर के लिए बन सकता है घातक !

img

डेस्क. आमतौर पर कामकाजी महिलाओं की शिकायत रहती है कि ऑफिस में उनसे सुंदर दिखने वाली सहकर्मियों को करियर में जल्दी उन्नति मिलती है, लेकिन ताजा सर्वे में खुलासा हुआ है कि पुरूषों के मामले में इसका ठीक उल्टा होता है। यानी कोई कर्मचारी हैंडसम है तो उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।

करियर

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूएलसी) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपने अध्ययन में पाया है कि बॉस के मन में खुद से अच्छे नजर आने वाले कर्मचारियों के प्रति ईर्श्या का भाव होता है। इसका सीधा असर उनके प्रमोशन पर पड़ता है।  870 पेशेवरों पर चार प्रयोग करने के बाद यह सर्व रिपोर्ट तैयार की गई है।

प्रतिस्पर्धात्मक भूमिकाओं के लिए कई बार हैंडसम कर्मचारियों को खारिज कर दिया जाता है, जहां व्यक्तिगत प्रतिभा अहम भूमिका निभाती है। जैसे – सेल्स तथा इनवेस्टमेंट बैंकिंग।ऐसे कर्मचारियों को वहां भूमिका दी जाती है, जहां पूरी टीम को काम करना होता है और कामयाबी का श्रेय भी टीम को मिलता है।

Related News