नेवी में 12वीं पास के लिए निकली भर्तियां, जानें सेलेक्शन प्रक्रिया

img

भारतीय नौसेना ने एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स) के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना (Agniveer SSR 02/2024 बैच) जारी कर दी है। नौसेना एमआर के पदों के लिए बैचलर पुरुष और महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इंटरेस्टेड कैंडिडेट agniveernavy.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर एसएसआर के लिए विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं पास युवा उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी और 27 मई 2024 तक चलेगी। भारतीय नौसेना में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर एसएसआर के पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों कितने हैं अभी तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।

जानें सेलेक्शन प्रोसेस

सर्वप्रथम इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) होगा। इस रिजल्ट के जरिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें पास लोगों को पीएफटी यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट व स्टेज-2 रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फिर मेडिकल टेस्ट होगा। मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम में प्राप्तांकों के बेस पर बनेगी। जानकारी के अनुसार, शुरू में सैलरी 30 हजार रुपए हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए नेवी की वेबसाइट पर जाएं।

Related News