New Delhi. अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट के कारण रसोई गैस सिलिंडर के दाम लगातार तीसरे महीने बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर का दाम 30.50 रुपये बढ़कर 1,401.50 रुपये हो जायेगा।
अगस्त में इसकी कीमत 1,371 रुपये थी। रसोई गैस सिलिंडर 14.2 किलोग्राम का होता है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 1.49 रुपये बढ़ाकर 499.51 रुपये कर दी गई है जो अगस्त में 498 रुपये का मिल रहा था।
इससे पहले जून और जुलाई में बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम क्रमश: 77 रुपये और 83.5० रुपये तथा सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम क्रमश: 2.34 रुपये और 2.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गये थे।
बता दें कि कच्चे तेल के बढ़ते दाम और आयातकों की डॉलर लिवाली से रुपया लगातार तीसरे दिन लुढ़कता हुआ आज पहली बार 71 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतर गया।
भारतीय मुद्रा तीन दिन में 90 पैसे टूट चुकी है। गुरुवार को यह 15 पैसे गिरावट में 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपया शुक्रवार को 22 पैसे टूटकर 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और आरंभिक कारोबार में ही लुढ़कता हुआ 71.05 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक उतर गया। यह पहली बार है जब रुपया इतना कमजोर हुआ है।
--Advertisement--