IFWJ ने ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ को लागू करने की मांग दोहराई

img

www.upkiran.org

लखनऊ।। आईएफडब्ल्यूजे (IFWJ) के 68 वें स्थापना दिवस पर आज यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने जश्न मनाया | लखनऊ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने IFWJ के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेस-क्लब ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था | प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने संगठन की उपलब्धियों और संगठन द्वारा उनपर होने वाले उत्पीडन और हमलों जैसे मसलों को लेकर हमेशा संघर्षशील रहने की बात कही |

स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मौजूद IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव ने कहा की IFWJ का जन्म 28 अक्टूबर 1950 को जंतर-मंतर पर हुआ था। इस संगठन के सदस्य सिर्फ़ श्रम-जीवी पत्रकार हो सकते हैं | उन्होंने बताया की आईएफडब्ल्यूजे का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, इसके सदस्य के०रामा राव (नेशनल हेराल्ड),चेलपति राव जैसे दिग्गज पत्रकार रह चुके हैं। विक्रम राव ने कहा कि देश और प्रदेश में पिछले एक दशक में पत्रकारों पर हमले की कई घटनायें घट चुकी हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया की दंड-संहिता की धारा-7 में संशोधन कर, पत्रकारों पर हमले को संज्ञेय-अपराध की श्रेणी में लाना चाहिये।

सभा में मौजूद IFWJ के विधि-सलाहकार मुदित माथुर, उत्तर प्रदेश मान्यता समिति के अध्यक्ष प्रांशु मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय, शिव शरण सिंह ने एक स्वर में सरकार से आग्रह किया “पत्रकार सुरक्षा कानून” को जल्द लागू किया जाये | सभा में सभी पत्रकारों ने टोल-टैक्स में छूट और आवास सम्बंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में यूपी इकाई के सचिव जोखू तिवारी, रजत मिश्रा,अंकित श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, नितिन,शिव विजय सिंह, जावेद काजिम, एवं अन्य कई पत्रकार मौजूद थे |

http://upkiran.org/10897

Related News