पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति से बौखलाए इमरान खान ने लिया बड़ा फैसला, 24 घंटे में किया ऐसा काम कि…

img

उत्तराखंड ।। भयंकर कैश किल्लत की वजह से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल अब किसी से छुपा नहीं है। इसी से उबरने के लिए इमरान सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। कुछ दिन पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की टीम पाकिसतान को 6-8 अरब डॉलर देने की राहत पैकेज देने से पहले दौरा करने गई थी।

अब इमरान सरकार ने बीते 24 घंटों में 2 बड़े निर्णय लिए हैं। इमरान सरकार ने पहले State bank of Pakistan के गर्वनर को उनके पद से हटा दिया। इसके ठीक बाद फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के प्रमुख को भी अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, देर रात को पाक सरकार ने State bank of Pakistan के नए गवर्नर की घोषणा भी कर दी है। लेकिन, एफबीआर प्रमुख की नियुक्ति नहीं की गई है।

पढ़िए-श्री लंका बम धमाके में हुआ बड़ा खुलासा, सामने आया हिंदुस्तान का ये कनेक्शन…

इमरान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के डॉर रेज़ा बक़ीर को State bank of Pakistan का नया गवर्नर नियुक्त किया है। बक़ीर ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्नियां से इकोनॉमिक्स में PHD की डिग्री ली है। इसके साथ बीते 16 सालों से वो IMF के साथ जुड़े हुए हैं। रेज़ा बक़ीर IMF के डेट पॉलिस के प्रमुख भी रहे हैं और साथ ही एक्सटर्नल डेट सस्टेनिबिलीटी व सदस्य देशों की रिस्ट्रक्चरिंग पर भी कार्य किया है।

फोटो- फाइल

Related News