तलाक के बदले बीवी ने पति से की ऐसी मांग, सुन कर अदालत में जज के उड़ गए होश

img

अजब-गजब ।। महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ फैमिली अदालत में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें तलाक के बदले पत्नी ने पति से एक ऐसी चीज़ मांग ली, जिसके बाद पूरे अदालत में सन्नाटा छा गया। इतना ही नहीं, अदालत ने वाइफ की इच्छा पूरी करने का भी आदेश दे दिया।

दरअसल, मामले में पति पत्नी से तलाक लेना चाहता है, जिसकी वजह से वाइफ ने रुपए के अलावा एक ऐसी चीज़ मांग ली, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। हालांकि, अदालत के आदेशानुसार कपल का नाम उजागर नहीं करते हैं, लेकिन दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं।

पढ़िए-इस वजह से शादीशुदा महिलाओं को पसंद आते हैं कुंवारे लड़के, जरूर जानिए

फैमिली अदालत में तलाक के लिए गए एक दंपत्ति का मामला इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल, बीवी ने अपने पति को तलाक देने से पहले उससे एक बच्चा मांगा है। जी हां, पत्नी ने अदालत में कहा कि वे अपने पति से एक बार प्रेग्नेंट होना चाहती है। इस मांग के बाद अदालत में सन्नाटा छा गया। बता दें कि इस कपल के पास पहले से ही एक बच्चा है, लेकिन पत्नी की इच्छा है कि वह तलाक से पहले प्रेग्नेंट होना चाहती है, जिसकी वजह से उसने ये मांग रखी है।

महिला की मांग को सुनते हुए अदालत ने उसे मां बनने की इजाजत दी। हालांकि, इस बार महिला IVF के ज़रिए प्रेग्नेंट होगी। ये एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके ज़रिए बिना शारीरिक संबंध के भी महिला प्रेग्नेंट हो सकती है। दरअसल, इसमें केवल मर्द के ही शुक्राणु की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें रुपया लगता है। इसीलिए महिला को ये आदेश दिया गया है कि वह इसका खर्चा खुद ही उठाएगी, जिसके लिए वह रेडी रहे।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News