इस इलाके में आर्मी ने 47 आतंकियों को किया ढेर, आतंकी कैंपों में मची भगदड़, 5 जवान शहीद

img

उत्तराखंड ।। मिस्त्र की आर्मी ने आतंकियों के विरूद्ध अभियान जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। मिस्त्र की आर्मी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि देश के अशांत सिनाई प्रांत में सुरक्षा बलों ने सैन्य अभियान के अंतर्गत 47 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। हालांकि, इस अभियान में 5 जवान भी शहीद हो गए। बता दें कि सिनाई प्रांत में आतंकी संगठन ISIS का आतंक है और आर्मी इसके विरूद्ध निरंतर जंग लड़ रही है।

जवानों ने सोशल मीडिया पर जारी किए एक वीडियो संदेश के माध्यम से बताया है कि उत्तर और मध्य सिनाई में संदिग्ध आतंकियों के पास कई तरह के के हथियार व गोलाबारूद थे। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 47 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि मिस्त्र की बॉर्डर को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए इस अभियान के अंतर्गत 158 आपराधिक तत्वों को अरेस्ट किया गया है।

पढ़िए-अमेरिकी एयर फोर्स की बड़ी गलती, आतंकी समझ मार गिराए 17 अफगान पुलिस अफसर

इस अभियान में सुरक्षा बल के 5 जवान भी शहीद हुए हैं। आगे यह भी बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 385 विस्फोटक उपकरणों को निष्क्रिय किया। इन सभी धमाकों को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से लगाए गए थे। बता दें कि इसके आगे और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। मालूम हो कि सीरिया से ISIS को खदेड़ने के बाद मिस्त्र में अपनी पैठ बनाने की कोशिश हो रही है, हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण ISIS का टिकना आम बात नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News