भारत के इस राज्य में आसमान में दिखी उड़न तश्तरी, दहशत में लोग

img

पंजाब ।। UFO और एलियन यानी परग्रहियों को लेकर अक्सर विदेशों से खबरें सुनने को मिलती हैं। कई जगह UFO और एलियन देखे जाने के दावे भी होते रहे हैं। लेकिन भारत में ऐसा कम ही होता है।

पंजाब के नंगल शहर में मंगलवार शाम आसमान में तेज रोशनी के साथ अचानक जोरदार धमाका हुआ। रोशनी इतनी तेज थी कि रात में कुछ क्षणों के लिए दिन जैसा उजाला हाे गया। धमाका इतना तेज था कि यह नंगल उपमंडल के अलावा हिमाचल के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र तथा स्वां नदी के निकट भलाण व अन्य जगहों तक भी सुना गया।

पढ़िए- दूसरा टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के गावस्कर, इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदार

कुछ प्रत्‍यक्षदिर्शयों का कहना है कि इस दौरान उड़नतस्‍तरी जैसी रहस्‍यमय चीज दिखी। इस घटना से लोगों में दहशत है। एसडीएम ने भी धमाके की आवाज सुनने की पुष्टि की है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमाका किस चीज में हुआ। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम अचानक नंगल शहर में आसमान में पहले उड़नतस्तरी जैसी दिखी, जिसमें अजीब सी लाइट थी। कुछ ही देर में तेज लाइट के साथ जोरदार विस्फोट हुआ। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते शहर में दहशत फैल गई। कोई इसे उड़नतस्तरी बता रहा है तो कोई इसे धूमकेतु का धरती के पास से गुजरना बता रहा है। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सभी जगहों पर कारखाने सुरक्षित हैं। धमाके का समय करीब 7.55 बजे का है।

नंगल के निकट पस्सीवाल में भी जोरदार धमाका सुनने वाले एनएफएल के कर्मचारी राजेश पस्सीवाल ने बताया कि उनके इलाके में भी दिल दहला देने वाला जोरदार धमाका सुना गया है। गांवों में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि धमाके के कारण श्री आनंदपुर साहिब इलाके के एक घर में शीशे चटक गए।

अभी तक धमाका के कारणों का पता नहीं चल सका है। अलग अलग जगहों से लोग अटकलें लगा रहे हैं। धमाके बाद इलाके में दहशत फैल गई है। लोग अपने-अपने घरों के बाहर आ गए। बता दें, नंगल संवेदनशील क्षेत्र है। यहां भाखड़ा नंगल बांध है। इस कारण यह आतंकियों के निशाने पर भी रहता है। एेसे में अचानक आई विस्फोट की आवाज से सुरक्षा बल भी सकते में हैं।

नंगल के जी ब्लाक के पास से एक्टिवा पर गुजर रहे जतिन व शिवांकुर शर्मा ने बताया कि उन्होंने हिमाचल की तरफ आसमान पर तेज लाइट व उड़नतश्तरी जैसी चीज आसमान पर देखी। नया नंगल के पास शिवालिक एवेन्यू के दीपक नंदा ने भी धमाके के दौरान आसमान पर हुई जोरदार लाइटिंग देखी है। दीपक ने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि वह सहम गए।

आनंदपुर साहिब सब डिविजन के एसडीएम हरबंस सिंह का कहना है कि धमाके की आवाज उन्होंने भी सुनी है। कई जगहों से सूचनाएं मिली हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमाके का कारण क्या है। नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है।

फोटो- फाइल

Related News