इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को दिखाया सफेद झंडा, सच्चाई आई सामने तो हर कोई रह गया हैरान

img

लाहौर ॥ ये बात किसी से छुपी नहीं कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान सरहद पार से फायरिंग करता रहता है॰ वो अपनी इन नापाक करतूतों से बाज नहीं आता है॰ फायरिंग की आड़ में वो हिंदुस्तान में घुसपैठ करना चाहता है, लेकिन इंडियन आर्मी के आगे उसकी एक भी नहीं चलती है॰ वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लेकर काफी बड़ा दावा किया जा रहा है॰

ट्विटर बायो के अनुसार, पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल यानि ‘Zahid Siddique’ नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया॰ इस वीडियो के कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि ‘लाइन ऑफ कंट्रोल पर हुई फायरिंग में पाकिस्तानी सेना द्वारा मारे गए अपने जवानों के शव को ले जाने के लिए हिंदुस्तानीय सेना ने सफेद झंड़ा दिखाया॰’ साथ ही इसमें ‘पाकिस्तान सेना जिंदाबाद’ भी लिखा गया है॰ वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शांति के लिए सफेद झंडा दिखा रहे हैं, ताकि दूसरा पक्ष फायरिंग न करे॰

पढ़िएःगोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा ये इलाका, आतंकियों ने पुलिस को बनाया निशाना, मारे गए इतने कि॰॰॰

वीडियो सामने आने के बाद हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की॰ हमने पाया कि ये वीडियो पूरी तरह फेक है॰ दरअसल, हिंदुस्तानीय सेना द्वारा मारे गए पाकिस्तानी सेना ने अपने साथियों के शव को वापस ले जाने के लिए सफेद झंडा दिखाया था॰

मतलब कि पाकिस्तान के सैनिक मारे गए न कि हिंदुस्तानीय सेना के॰ ये वीडियो 13 सितंबर 2019 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हाजीपुर सेक्टर में बनाया गया था॰ हमें एएनआई का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें बताया गया है कि 10-11 सितंबर को पाकिस्तान की तरफ से किए उल्लंघन का हिंदुस्तानीय सेना ने जवाब दिया॰ इसमें पाकिस्तान के पंजाबी-मुस्लिम सैनिक गुलाम रसूल को गुलाम कश्मीर के हाजीपुर सेक्टर में मार गिराया॰

Related News