वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का चयन कल, जानिए कौन-कौन टीम में होगा शामिल

img

नई दिल्ली ।। Asia Cup का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है और इसके कुछ दिन बाद यानी कि 4 अक्टूबर से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा और इसके लिए टीम इंडिया का चयन बुधवार (26 सितंबर) को होना है। वेस्टइंडीज की मौजूदा टेस्ट रैंकिग (नंबर 8) को देखते हुए चयन समिति सिलेक्शन में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है।

विराट कोहली को Asia Cup के लिए आराम दिया गया था, ऐसे में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। भारत को वेस्टइंडीज की मेजबानी के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया इस सीरीज में बेंच स्ट्रेंथ भी टेस्ट करना चाहेगी। चयन में मयंक अग्रवाल के नाम पर चर्चा हो सकती है। पिछले कुछ समय से मयंक ने खूब रन बनाए हैं और एक साल से टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई है।

पढ़िए- आज टीम इंडिया में एक साथ 5 बड़े बदलाव संभव, इन 4 खिलाड़ियों की वापसी, देखें संभावित 11

उन्हें 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के मैच के लिए टीम में चुना गया है, ऐसे में वो टेस्ट सीरीज में भी खेल सकते हैं। एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी, सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा मिलकर टीम चुनेंगे। तीसरे स्पिनर के रूप में किसे चुना जाता है ये भी देखना अहम होगा। आर अश्विन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

पढ़िए- इस बल्लेबाज ने 91 गेंदो में बनाए 139 रन, फिर भी भारतीय टीम में नहीं मिली जगह

रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के नाम पर मुहर लगना तय है, लेकिन तीसरा स्पिनर कौन होगा, इस पर सिलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ सकती है। युजवेंद्र चहल, जयंत यादव और शाहबाज नदीम में से किसी एक का नाम तीसरे स्पिनर के लिए चुना जा सकता है। ये देखना भी अहम होगा कि करुण नायर को टीम में जगह मिलती है या नहीं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में चुना तो गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। हनुमा विहारी को करुण नायर पर तरजीह मिल सकती है।

भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट संभाल सकते हैं। पहला टेस्ट 4 अक्टूर से राजकोट में और दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाना है।

फोटो- फाइल

Related News