ये महिलाएं FaceBook पर ऐसे करती थी ये काम हुई अरेस्ट, 3 लाख रूपए हुए बारमद

img

नई दिल्ली ।। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शनिवार को FaceBook पर दोस्ती कर विदेशी गिफ्ट देने के बहाने 100 लोगों से करीब 60 करोड़ की ठगी करने वाले 4 नाईजीरियन एवं नागालैंड निवासी महिला को अरेस्ट किया है।

आपको बता दें कि आरोपियों के पास से 3.31 लाख रुपए की रकम बरामद हुई है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी बिजनेस वीजा पर दिल्ली के मालवीय नगर में रह रहे थे और ठगी के धंधे में जुटे थे।

मामले में सीओ फर्स्ट मनीषा सिंह ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों में जेनली जूल्स, अरनॉड जैगो, एलेक्स शिवोय और दाओ अलहसन निवासी नाईजीरियन हैं, जबकि इस गैंग में नागालैंड निवासी एक महिला नाओमी भी हैं, जिसे पुलिस कस्टडी में है। नाओमी जेनली की गर्लफ्रेंड है।

पढ़िए- 35 साल की इस महिला टीचर को 17 साल के स्टूडेंट से हो गया प्यार, उसके बाद हुआ ये अंजाम

सीओ ने बताया कि आरोपियों ने 24 December को क्रासिंग रिपब्लिक निवासी ज्योति धमिजा से FaceBook पर दोस्ती कर उसकी बेटी को इटली से गिफ्ट भेजने के नाम पर करीब साढ़े 10 लाख रुपये की ठगी की थी।

इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की और उन्हें सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया, जिसमें उनकी लोकेशन ABES कालेज के पास मिली और पुलिस ने छापामारी कर पांचों को दबोच लिया।

पूछताछ में बताया कि वह अब तक 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 3.31 लाख रुपये कैश, 2 लैपटॉप, ज्वेलरी, 13 मोबाइल और 1 लग्जरी कार बरामद किया है।

पढ़िए- नाई ने बाल के बजाय काट दिए कान, उसके बाद हुआ ये हाल

सीओ ने बताया कि चारों नाइजीरियन गैंग FaceBook पर पहले दोस्ती करता था। इसके बाद विदेशी गिफ्ट भेजकर लोगों को अपने विश्वास ले लेने का काम करता था। आरोपी नाओमी पुरुषों को अपने प्रेम जाल में भी फंसाती थी।

चैट में लोगों से उनके नंबर लेकर कस्टम अफसर बनकर इंटरनेट से कॉल को विदेश के जरिए डायवर्ट कर कॉल करते थे। गिफ्ट के साथ विदेश करेंसी भेजने और जेल भेजने की बात बताकर ब्लैकमेल कर रकम वसूलते थे। इसके साथ ही गिफ्ट पाने पर कस्टम ड्यूटी भी मांगते थे।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑç Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñƒÓÑÇÓñÜÓñ░ ÓñòÓÑìÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ░ÓÑéÓñ« Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¿Óñ¥Óñ¼Óñ¥Óñ▓Óñ┐Óñù ÓñøÓñ¥ÓññÓÑìÓñ░ÓÑïÓñé ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ¼Óñ¿Óñ¥ÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑê ÓñÂÓñ¥Óñ░ÓÑÇÓñ░Óñ┐Óñò Óñ©ÓñéÓñ¼ÓñéÓñº, ÓñÉÓñ©ÓÑç Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥

Related News