डेली ट्रेन से सफर वालों को ट्रेनों की भीड़ की धक्का-मुक्की से छुटकारा मिलेगा। अहम ट्रेनों में बढ़े ट्रैफिक को देखते हुए रेलवे दिल्ली मार्ग पर मेमो ट्रेन चलाएगा।
मुरादाबाद-गाजियाबाद या आनंद विहार के लिए रेल महकमे को प्रपोजल भेजा जाएगा। बीते कल को मीडिया ने यात्रियों को यात्रा में आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया। रेल विभाग ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर गंभीरता से विचार विमर्श किया है। दिल्ली मार्ग की सभी अहम गाड़ियों में निरंतर बढ़ रही भीड़ से आरक्षित डिब्बों में सवार यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रति दिन ट्रेन से ड्यूटी व अन्य कामों से आने-जाने वाले यात्रियों के पास आरक्षित रेल में चढ़ने का ऑप्शन नहीं होता।
दिल्ली मार्ग पर मेमो ट्रेन सवेरे पांच बजे चलती है पर इसका सीधा लाभ न महकमे को मिल रहा और ना लोगों को। रोजाना ट्रेवलर्स् की समस्या ये कि उन्हें नौकरी पर जाने के लिए आला हजरत या हफ्तेवारी ट्रेन में चलने की मजबूरी होती है। रिजर्वेशन वाली रेलगाड़ियों में जनरल व स्लीपर डिब्बों की घटती समस्या से भी कोचों में चढ़ने को लेकर भारी भरकम भीड़ रहती
रेल यात्रियों की परेशानी को लेकर बीते कल को अखबार में छपी समस्याएं को रेल महकमे ने संज्ञान लिया और कहा मेमो चलाने पर सोचा जाएगा।
--Advertisement--