यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
न्यूज डेस्क ।। कुदरत के कहर के कारण कहो या फिर ईश्वर की देन दुनिया में एक शहर
ऐसा है जो पूरी तरह से पत्थर में तब्दील हो गया। जी हां सही सुना आपने।
यहां रहने वाला हर शख्स पत्थर बन गया। पॉम्पी, जो इटली का प्रसिद्ध और समृद्ध रोमन
शहर था। साथ ही पूरे रोम का सबसे शानदार व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी था, लेकिन इस
शहर की त्रासदी दिल दहला देने वाली है।
पढ़िए- इस बाजार में बिकती है खूबसूरत दुल्हन, पैसे देकर यहाँ कोई भी मनपसंद…
आपको बता दें कि इस शहर को पल भर में ज्वालामुखी ने निगल लिया था। इस विस्फोट में
यहां के करीब बीस हजार लोग 13 से 20 फीट नीचे दब गये। ऐसा माना जाता है कि शहर
की पूरी आबादी की मौत ज्वालामुखी की राख व चट्टानों के नीचे दबने से हुई थी।
पढ़िए- इन लड़कियों को Swimming Pool में नहाना पड़ा महंगा, 16 हुई गर्भवती, जानिए कैसे
यही नहीं इस ज्वालामुखी ने इंसानों को फ्रीज़ कर पत्थर सा बना दिया था। एक रिपोर्ट के
अनुसार, ज्वालामुखी फटते समय शहर का तापमान 250 डिग्री सेल्सियस था, जो किसी
इंसान को खत्म करने के लिए काफी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--