J&K: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

img

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के तंगधार में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकम कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सैनिकों ने एलओसी के तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जो शनिवार सुबह 11.30 बजे तक जारी रही।

खबरों के अनुसार सुरक्षाबल के जवान जब कुपवाड़ा इलाके के तंगधार में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए इलाके को घेर लिया है।

वहीं एक और मामले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा, आतंकवादियों ने बामजू गांव में सीआरपीएफ के जवानों पर अनंतनाग-पहलगाम मार्ग पर गश्त के दौरान गोलीबारी की। क्षेत्र में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Related News