img

नई दिल्ली ।। कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अक्सर Show में अपने मजाकिया अंदाज और फीमेल सेलेब्र‍िटी के साथ फर्ल्ट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन शनिवार को Show में जब कप‍िल शर्मा ने अभिनेत्री नोरा फतेही को देखा तो वो अपनी शादी भी भूल गए। अर्चना पूरन सिंह ने जब एक्ट्रेस को ये बताया कि कप‍िल शर्मा शादीशुदा हैं तो कप‍िल ने कहा कि शादी तो पब्ल‍िस‍िटी स्टंट था।

पढ़िए-बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कपिल ने शेयर किया वीडियो, अब मिल रही गंदी-गंदी गालियां

दरअसल, अभिनेता विक्की कौशल और नोरा फतेही अपने म्यूजिक वीडियो ‘पछताओगे’ का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा Show पर पहुंचे थे। एक्ट्रेस नोरा के Show में आने से पहले कपिल ने खास अंदाज में उनका अभिवादन किया।

फोटो- फाइल