कैराना-नूरपुर उपचुनाव : कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, बीजेपी के उड़ें होश

img

लखनऊ ।। जहां एक ओर सभी पार्टियां कैराना चुनाव के लिए अपने अलग-अलग दांव आजमा रही है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी विपक्ष को मात देने के लिए पूरी तरह से रणनीतियां बना रही है। ऐसे में खबर है कि कांग्रेस ने कैराना चुनाव को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अब तक इन सीटों पर न ही अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है और न ही कुछ साफ किया है कि वह चुनाव लड़ेगी भी की नहीं।

पढ़िए- शिवपाल यादव इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पार्टी में खुशी की लहर

तो वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी के सीनियर नेता फिलहाल कर्नाटक चुनाव में काफी व्यस्त हैं, लिहाजा फैसले में देरी हो रही है। मंगलवार तक इस पर फैसला ले लिया जाएगा। सूत्रों की माने तो कांग्रेस सपा का साथ दे सकती है।

पार्टी नेताओं का यह जरुर कहना है कि दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए जो भी करना पड़े कांग्रेस करेगी। संभावना है कि कांग्रेस कैराना में भारतीय जनता पार्टी के सामने खड़े रालोद के उम्मीदवार का साथ देगी और कमोवेश ऐसी ही स्थिति नूरपुर में भी रह सकती है।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने किया बड़ा एलान, मैनपुरी से नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव

इस मामले कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उनका सबसे पहला लक्ष्य यही है कि भाजपा को यूपी से पूरी तरह से समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह चुके हैं कि जब पार्टी 2019 के चुनाव में जाएगी तो उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास प्रदेश में महज 2 ही सीटें होंगी।

फोटोः फाइल

Related News