पटना ।। बिहार में एक प्रेमी-प्रेमिका को अस्पताल के टॉयलेट में बंद पाया गया। PHC कर्मी को जब शख हुआ तब उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा फिर जैसे ही प्रेमी जोड़े ने दरवाजा खोला वैसे ही उनके होश उड़ गए।

जब दोनों प्रेमी युगल को पकड़ा गया तो उस समय PHC में काफी शोर-शराबा होने लगा। प्रेमी जैसे तैसे कपड़ा पहनते हुए प्रखंड के चौहद्दी को पार कर भागने लगा। इस दौरान PHC कर्मी से उसकी हाथापाई भी हुई। लेकिन आखिरी में युवक को पकड़ लिया गया।
पढ़िए- महिला को पति के इस काम पर हुआ शक, तो ऐसे काट डाला प्राइवेट पार्ट
आपको बता दें कि छात्रा खगड़िया जिले के महदीपुर की रहने वाली है और प्रखंड में अपने ननिहाल में रहती है। अपने रिश्ते में बहन के साथ PHC में दवा लेने आई थी, लेकिन लगभग 1 घंटे तक लड़का और लड़की को PHC में घूमते देखा गया था। फिर अचानक टॉयलेट में बंद हो जाना संदेह पैदा कर रहा था।
फिर वहां PHC ओरभरी बिजेंद्र कुमार वहां पहुंचे और दोनों से पूछताछ की। इस दौरान लड़के और लड़की दोनों ने एक दूसरे को पहचानने से इनकार कर दिया। तो वहीं लड़की ने कहा कि जब वो टॉयलेट में गई तो पहले से ही वहां कोई मौजूद था। फिलहाल दोनों से एक पेपर पर ये लिखवाकर छोड़ दिया गया कि अब ऐसी हरकत दोबारा नहीं होगी।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)