रेप के आरोप में फंसे दाती महराज पर कसा कानून का शिकंजा, एक करीबी राजदार ने…

img

नई दिल्ली।। दाती महराज के एक राजदार ने उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल दिया है। शिष्या द्वारा लगाये गये रेप के इल्जाम में फंसे दाती महाराज के इर्द-गिर्द कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। कानूनी पेंच में फंसने के साथ दाती महाराज के चेले भी अब उनके खिलाफ हो गये हैं। दाती महाराज ने अपने जिस चेले पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था, आज वो शख्स सामने आ गया है।

इस नए खुलासे ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उड़ाई नींद, CBI ने कसा शिकंजा

कभी दाती महाराज के सबसे बड़े राजदार रहे सचिन जैन ने दाती महाराज के लिये कहा कि पहले वह किसी और का नाम ले रहे थे। अब वह मेरा नाम ले रहे हैं। इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि। सचिन जैन ने एक दिन पहले दाती महाराज द्वारा अपने ऊपर लगाये गये आरोपों का जवाब दिया है।सचिन जैन का कहना है कि दाती महाराज ने खुद उसके पैसे का घपला किया है। इतना ही नहीं सचिन जैन ने यह भी आरोप लगाया है कि दाती महाराज ने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया भी था।

MLA कुलदीप सिंह पर CBI का शिकंजा, फर्जी FIR को लेकर गिरफ़्तारी के बाद अब पूर्व एसपी से होगी पूछताछ !

15 वर्षों तक दाती महाराज के राजदार रहे सचिन जैन ने एक टीवी चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान दाती महाराज को झूठा करार दिया है। सचिन ने कहा, “बाबा झूठा है। उसने मेरे यहां पूजा करवाई और मेरी पत्नी से बोला कि मैं सुसाइड कर लूंगा। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि बाबा ने ऐसा क्यों कहा ?”

मैनेजर विदेशी लड़कियों से होटल में चलवा रहा था सेक्स-रैकेट, ग्राहकों को दे रहा था बंपर ऑफर

सचिन ने कहा, “दाती महाराज एक बार सोहना आये थे। हम मंदिर जाते थे, तभी वहां दाती महाराज से मुलाकात हुई। जब इंसान का समय खराब होता है तो कुछ भी करता है। मैंने सितंबर से वहां जाना छोड़ दिया था। उनके बुलाने पर भी नहीं गया। यह कोई चाल है मुझे फंसाने के लिये।”

साथ ही सचिन जैन ने यह भी कहा कि “जिस भी बच्ची ने ये आरोप लगाये हैं, उसकी छानबीन कर उसे न्याय दिलाया जाना चाहिये। बाबा पर इतना संगीन इल्जाम लगा है, लेकिन उनका कोई भी भक्त सामने नहीं आ रहा है। क्यों नहीं आ रहा सामने ? बाबा से पूछना चाहता हूँ कि आप इतने सच्चे हैं तो आपके बचाव में जनता क्यों नहीं सामने आ रही। मैं दाती महाराज से अपील करूंगा कि जांच में आकर सहयोग कीजिये।”

दिल्ली की साकेत-कोर्ट ने बलात्कार के आरोपों से घिरे दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि जब से दाती महाराज पर उन्हीं की एक शिष्या ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है, तभी से वह फरार चल रहे हैं। साकेत कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा सर्च वारंट जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने दाती महाराज के आश्रम की तलाशी भी ले ली है।

दाती महाराज पर एक हफ्ते भर पहले ही उनकी ही एक शिष्या ने बलात्कार का आरोप लगाते हुये FIR दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दाती महाराज और उनके तीन अन्य चेलों ने दो साल पहले दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसके साथ कई बार रेप किया। दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में रविवार को दाती महाराज पर धारा-376, 377, 354 और 34 के तहत दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Related News