कम पढ़े-लिखे और अनपढ़ विधायक खूब कमाते हैं रूपया, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

img

नई दिल्ली ।। पूरे देश में विधायकों की औसत कमाई आम आदमी से कई गुना अधिक है। यूं तो अगर अपने देश की राजनीति के बारे में बात की जाए तो उनके क्या कहने। वह तो जनता को सफेद दूध की तरह अपने आप को दिखाते और अंदर से वह एक सपौंला नांग की तरह होते हैं। आज एक रिपोर्ट बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।

दरअसल, Association for Democratic Reform and the National Election Watch की तरफ से किए गए सर्वे के मुताबिक, देश में विधायकों की सालाना औसतन इनकम 24.59 लाख रुपये है।

पढ़िए- पीएम मोदी से मिलने के लिए इस महिला ने 13 हजार फीट ऊंचाई से से लगाई छलांग

आपको बता दें कि कर्नाटक के विधायकों की औसत सालाना इनकम सबसे ज्यादा एक करोड़ रुपये से ज्यादा है जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत आय सबसे कम है। छत्तीसगढ़ के विधायकों की औसत सालाना आय देशभर में सबसे कम 5.4 लाख रुपये ही है।

पढ़िए- IPS सुरेंद्र दास सुसाइड केस में आया नया मोड़, डॉ. रवीना के पिता ने दिया कुछ ऐसा बयान

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन विधायकों ने अपने आप को अशिक्षित बताया है उनकी अपनी औसत सालाना आय 9.31 लाख रुपये है। कुल विधायकों में से लगभग आधे विधायकों ने अपना व्यवसाय कृषि या फिर कारोबार बताया है।

गुजरात के अनपढ़ व स्कूली शिक्षा प्राप्त विधायक स्नातक या उच्च डिग्रीधारी विधायकों से कहीं ज्यादा कमाते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के कुल 182 विधायकों में से 161 की औसत वार्षिक आय 18.80 लाख रुपये है। स्नातक किये हुये 63 विधायकों की औसत सालाना आय 14.37 लाख रुपये है।

फोटो- रचनात्मक

Related News