img

नई दिल्ली ।। आपने एख कहावत तो सुनी ही होगी कि ऊपर वाला जब भी देता है, तो छप्पर फाड़ के देता है। बिल्कुल ऐसा ही कुछ एक चाय वाले के यहां काम करने वाले राजकुमार के साथ भी हुआ।

आपको बता दें कि जयपुर के उद्योग भवन परिसर में स्थित चाय की दुकान पर नौकरी करने वाले राजकुमार के साथ भी। खबर के मुताबिक, नोटबंदी के दौरान राजकुमार बैंक में अपने खाते में 48 हजार रुपए जमा कराने गया था।

पढ़िए- महिलाओं के लिये आदर्श बनीं माया विश्वकर्मा को कहा जाता है पैड वुमन, अमेरिका में ये थी उनकी लाइफ स्टाइल

बैंक के कर्मचारी ने गलती से 48 हजार की जगह पर चार करोड़ 80 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके तत्काल बाद ही बैंक ने गलती मान रुपए विड्राल कर लिए। अब 14 माह में Income tax department ने 4 बार नोटिस देकर बुला चुका है।

Income tax अफसर हर बार राजकुमार को कैशबुक, सेल्स बिल, स्टॉक रजिस्टर लाने को कहते हैं। इस बार राजकुमार को रिटर्न भरने की सलाह दी गई है, मगर चाय की दुकान पर 6000 रुपए मासिक की नौकरी करने वाले 5वीं पास राजकुमार के पास रिटर्न भरने के लिए रुपए ही नहीं है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Óñ▓ÓñíÓñ╝ÓñòÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ¬Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ IPS Óñ¿ÓÑç ÓñøÓÑïÓñíÓñ╝ÓÑÇ ÓñÑÓÑÇ ÓñƒÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ¿, ÓñÉÓñ©ÓÑÇ Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñçÓñ¿ ÓñªÓÑïÓñ¿ÓÑïÓñé ÓñòÓÑÇ Óñ▓ÓñÁ-Óñ©ÓÑìÓñƒÓÑïÓñ░ÓÑÇ

 

--Advertisement--