हार के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी, जानिए क्यों

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी बचे 2 मैचों के लिए आराम दे दिया गया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 313 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 280 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया का ऊपरी क्रम एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा तथा शिखर धवन एक बार फिर से अपने खराब फार्म को इस मैच में भी दोहराते हुए नजर आए। शिखर धवन ने इस मैच में मात्र 1 रन बनाएं वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 14 रन बनाए।

पढ़िए- करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी कमजोर लग रही है IPL की ये 2 टीमें

कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद पारी को संभालते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विराट कोहली ने 95 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनका शतक बेकार चला गया और टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली के अलावा भारतीय ऑल राउंडर विजय शंकर ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सकें। मैच के बाद टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगड़ ने पत्रकारों से कहा कि टीम इंडिया में अंतिम मैचों के लिए कुछ बदलाव किया जाएगा।

संजय बांगड़ के अनुसार, धोनी अंतिम 2 मैचों में नहीं खेलेंगे और वह आराम करेंगे। इस सीरीज का चौथा मैच 10 मार्च को मोहाली में तथा पांचवां मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को अक्टूबर तक कोई भी मैच अपने देश में नहीं खेलना है ऐसे में यह कहा जा रहा है कि रांची का मैच ही महेंद्र सिंह धोनी का अपने देश में आखिरी मैच होता है।

फोटो- फाइल

Related News