मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ऐसी बात कि…

img

झारखंड ।। इंग्लैंड में होने वाले World Cup के लिए रिषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। रिषभ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली गई आतिशी पारी के बाद कबुल किया कि उनको World Cup टीम में जगह ना मिलने से दुखी है। लेकिन, पंत ने इस पारी के बाद बता दिया कि उनके पास वो दम है जो World Cup में टीम इंडिया के लिए अहम रोल निभा सकता था।

पढ़िए-जन्मदिन विशेष- 46 के हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, इसे बताया था अपनी सबसे अहम पारी

ऐसे में टीम इंडिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी पंत की प्रशंसा की है। सचिन ने अपने ट्वीट करके इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि मैच बदलने वाली पारी रिषभ पंत, एक विशेष खिलाड़ी द्वारा शानदार बल्लेबाजी और स्मार्ट रोटेशन। इसके साथ ही तेंदुलकर ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की भी तरीफ करते हुए लिखा, ‘शिखर धवन द्वारा दी गई शानदार शुरुआत और पृथ्वी शॉ द्वारा संभली हुई पारी को ना भूलें।

फोटो- फाइल

Related News