www.upkiran.org
वाराणसी।। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल रविंद्र पुरी कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय में अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित 12-सूत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपनी प्रमुख मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की-
1)- 17-सितंबर को विश्वकर्मा-पूजा पर्व का राष्ट्रीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
2)- विश्वकर्मा समाज के पांचो अनुषांगिक इकाइयों मनु-मय-त्वष्टा-शिल्पी-दैवज्ञ के लिए OBC में 5 % का अतिरिक्त आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
3)- जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट प्रकाशित किया जाए।
4)- केंद्र सरकार की ओर से परंपरागत एवं वंशानुगत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए दस्तकार शिल्पकार आयोग अथवा निगम की स्थापना की जाए।
5)-हस्तशिल्प विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में भारी लूट-खसोट और अनियमितता तथा फर्जी हस्त शिल्पियों को राष्ट्रीय सम्मान दिलाए जाने के प्रकरण की जांच कराने की जाँच की जाये।
6)- रोजी रोटी की तलाश में दुबई में फंसे देवरिया निवासी अरुण विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कामगारों की सुरक्षा एवं भारतीय वापसी के लिए सरकार सकारात्मक और प्रभावी कदम उठाएं।
इसके साथ ही विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी में पीएमओ जनसंपर्क कार्यालय पर पुलिस ने जो व्यवहार किया उससे आहत होकर महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की सरकार और अधिकारियों से मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से बचाऊ लाल विश्वकर्मा ,रमेश विश्वकर्मा, भैरव विश्वकर्मा ,मोहित विश्वकर्मा ,सोनू लाल विश्वकर्मा ,महेंद्र विश्वकर्मा, राम कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे l
फोटोः फाइल
--Advertisement--